1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
- (A) वॉन न्यूमेन
- (B) जे एस किल्बी
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA
3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Central Processing Unit
- (B) Central Problem Unit
- (C) Central Processing Union
- (D) इनमें से कोई नहीं
8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
- (A) Google
- (B) Yahoo
- (C) Baidu
- (D) Wolfram Alpha
9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
- (A) माऊस
- (B) की-बोर्ड
- (C) स्कैनर
- (D) इनमें से सभी
10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
12. 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
- (A) क्रोमियम से
- (B) आयरन औकसाइड से
- (C) सिल्वर से
- (D) सिलिकॉन से
14. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
- (A) higher text transfer protocol
- (B) higher transfer tex protocol
- (C) hybrid text transfer protocol
- (D) hyper text transfer protocol
15. किसी कंप्यटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
- (A) बेसिक
- (B) जावा
- (C) लोगो
- (D) पायलट
16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
- (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (B) नोटबुक कंप्यूटर
- (C) वर्कस्टेशन
- (D) पी. डी. ए.
17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
- (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
- (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
- (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
- (D) कोडांतरण से मशीन तक
18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
- (A) एक प्रोसेसर द्वारा
- (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- (C) बिना किसी प्रोसेसर के
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
- (A) बबल मेमोरीज
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) सी डी–रोम
- (D) कोर मेमोरीज
20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
- (A) माइक्रो
- (B) प्रोसेसर
- (C) आउटपुट
- (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
21. CPU के ALU में होते हैं ?
- (A) RAM स्पेस
- (B) रजिस्टर
- (C) बाइट स्पेस
- (D) इनमें से सभी
22. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) डिस्क यूनिट
- (B) मोडम
- (C) ALU
- (D) कंट्रोल यूनिट
23. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
- (A) प्रोसेसर
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) प्रोग्राम
- (D) प्रोटेक्टर
24. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
- (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
- (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
- (D) इनमें से कोई नहीं
25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) ALU
- (C) मेमोरी यूनिट
- (D) इनमें से कोई नहीं
26. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
- (A) डेटा डिलीट करता है
- (B) इनवाइस बनाता है
- (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
- (A) डाटा को प्रोसैस करना
- (B) टैक्सट को स्कैन करना
- (C) इनपुट को स्वीकार करना
- (D) डाटा को स्टोर करना
28. परिचालन सम्पन्न करता है ?
- (A) एल्गोरिद्म
- (B) अर्थमैटिक
- (C) ASCII
- (D) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
- (A) मदरबोर्ड
- (B) मेमोरी
- (C) CPU
- (D) RAM
30. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
- (A) प्रोसैसिंग
- (B) अंडरस्टैंडिंग
- (C) इंप्यूटिंग
- (D) आउटपुटिंग
31. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
- (A) इनटेल
- (B) विशेष कार्य कार्ड
- (C) RAM
- (D) CPU
32. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) माइक्रोचिप
- (C) मॅक्रोचिप
- (D) सभी कथन सत्य है
33. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
- (A) मेमोरी
- (B) डाटा
- (C) आउटपुट
- (D) इनपुट
34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
- (A) मेमोरी द्वारा
- (B) सी पी यू द्वारा
- (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
- (D) पेरिफेरल्स द्
35. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
- (A) आउटपुट
- (B) प्रोसेस
- (C) इनपुट
- (D) सभी
36. सी पी यू का मुख्य घटक है ?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) मेमोरी
- (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
- (D) ये सभी
37. कंप्यूटर की क्षमता है ?
- (A) निम्न
- (B) उच्च
- (C) सीमित
- (D) असीमित
- 38. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
- (A) मानव
- (B) कृत्रिम
- (C) शुद्ध
- (D) अन्य
39. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
- (A) सामान्य
- (B) उच्च
- (C) निम्न
- (D) औसत
40. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
- (A) कंप्यूटर
- (B) मानव-मन
- (C) दोनों में बराबर
- (D) इनमें से कोई नहीं
41. E.D.P क्या है ?
- (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
- (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
- (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
- (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
- (A) डेटा को
- (B) संख्याओं को
- (C) एकत्रित डेटा को
- (D) ये सभी
43. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
- (A) चिन्ह को
- (B) संख्या को
- (C) दी गई सूचनाओं को
- (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
44. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
- (A) मेमोरी
- (B) स्टोरेज
- (C) सी पी यू
- (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
45. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
- (A) एल्गोरिथ्म
- (B) इनपुट
- (C) आउटपुट
- (D) कैलक्युलेशन्स
Q 46. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Q.47. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कंप्यूटर की कार्य
Q.48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?
(A) इनपुट को
(B) नंबर को
(C) डाटा को
(D) प्रोसेसर को
Q.49. कंप्यूटर में होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
(A) कम्पाइलर
(B) लोडर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एसेम्बलर
Q.50. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट है।
(A) वैल्यू
(B) डाटा सीरीज
(C) फंक्शन
(D) फील्ड
Q.51. निम्नलिखित में से कौन कंट्रोल (Control)यूनिट का फंक्शन (Function)नहीं है ?
(A) रीड इंस्ट्रक्शंस
(B) इंटरप्रेट इंस्ट्रक्शंस
(C) डायरेक्ट ऑपरेशंस
(D) प्रोवाइड कंट्रोल सिग्नल्स
Q.52. ………………………… में परिवर्तित(Change) डॉक्यूमेंन्ट्स को वेब पर प्रकाशित(Published) किया जा सकता है ?
(A) DOC फाईल
(B) दिए गए विकल्पों के अलावा
(C) मशीन (machine)लैन्गुएज
(D) HTTP फाईल
Q.53. कम्प्यूटर वायरस [Computer Virus] साधारण स्वयं को दूसरे कम्प्यूटर(computer) प्रोग्राम से अटैच(Attach) कर लेता है, यह प्रोग्राम …………….. के रूप में जाना जाता है ?
(A) ब्लुटूथ प्रोग्राम
(B) होस्ट प्रोग्राम(Host Program)
(C) बैकडोर प्रोग्राम
(D) टारगेट प्रोग्राम
Q.54. SMPS का पूरा नाम क्या है?
(A) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप
(B) स्विचड मोडपावर सप्लाई
(C) मैन पावर सप्लाई
(D) सेव पावर मैन सप्लाई?
Q.55. निम्न में से कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा Computer है?
(A) Super computer
(B) Personal computer
(C) Laptop
(D) Notebook
Q.56. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है?
(A) Jet Printer
(B) Tharmal Printer
(C) Laser Printer
(D) Daisy Wheel Printer
Q.57. CD – RW पर
(A) सूचना को रीड़ राइट और रीराइट किया जा सकता हैं
(B) केवल सूचना को रीड किया जा सकता हैं
(C) केवल सूचना को राइट किया जा सकता हैं
(D) सूचना को रीड एवं राइट किया जा सकता हैं
Q.58. कम्प्यूटर डाटा स्टोर करने और गणनाऍ करने के लिए ……………. नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है।
(A) दशमलव
(B) हेक्साडेसिमल
(C) ओक्टल बाइनरी
(D) बाइनरी
Q.59. Windows 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
(A) Directory
(B) File
(C) Sub Folder
(D) उपरोक्त सभी
Q.60. किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का………तैयार करते है?
(A) Folder
(B) Shortcut Icon
(C) अ व ब
(D) उपरोक्त सभी
Q.61. विंडोज 7 Recently open item को किस List द्वारा Show करता है?
(A) Jump List
(B) File List
(C) A and B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.62. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है-
(A) SSIC
(B) MSIC
(C) VLSIC
(D) ULSIC
Q.63. अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया जाएगा-
(A) BI
(B) AI
(C) CI
(D) DI
Q.64. विशेष रूप से डिजाइन किए गए कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है , कहलाते है?
(A) सर्वर
(B) चिप
(C) रोबोट कंप्यूटर
(D) एम्बेडेड कंप्यूटर
Q.65. निम्नलिखित में से एक वह प्रोग्राम जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है?
(A) योजक (लिंकर)
(B) समुच्चायक (असेंबलर)
(C) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर)
(D) संकलक (कंपालर)
Q.66. माउस की क्रिया है?
(A) सिंगल क्लिक
(B) डबल क्लिक
(C) ड्रैग
(D) उपरोक्त सभी
Ans . DQ.67. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
(A) 10,00,00
(B) 10,00,000
(C) 10,24,000
(D) 10,48,576
Q.68. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
(A) VGA Card
(B) Sound Card
(C) AGA Card
(D) Display Card
Q.69. टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए ………… की का प्रयोग करते है।
(A) होम
(B) इंड
(C) पेजअप
(D) एंटर
Q.70. वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता हैं
(A) टेबल्स, पाराग्राफ्स इन्डेक्सेज
(B) पाराग्राफ्स, इन्डेक्सेज और पाराग्राफ्स
(C) कैरेक्टर्स, सेक्शन्ज और पाराग्राफ्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.71. कम्प्यूटर को …………. बताता हैं कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए।
(A) नेटवर्क
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(D) यूटिलिटी
Q.72. निम्न में से Windows 7 का System icon नहीं है?
(A) Recycle Bin
(B) Computer
(C) MS Word
(D) Network
Ans . CQ.73. विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए……..पर क्लिक करते है?
(A) Recycle Bin
(B) Network
(C) Control Panel
(D) Recovery
Q.74. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है-
(A) अंको का
(B) अक्षरों का
(C) चिन्हों का
(D) उपरोक्त सभी
Ans . DQ.75. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है-
(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) गोपनीयता
(C) बुद्धिहिन
(D) विविधता
Ans . CQ.76. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है-
(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Ans . DQ.77. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है–
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 10
Ans . AQ.78. एक्सेल में फक्शन कैटेगरी नहीं है–
(A) लॉजिकल
(B) डाटा सीरीज
(C) फाइनैंशियल
(D) टेक्स्ट
Ans . BQ.79. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत–
(A) प्राइमरी
(B) सेकेंडरी
(C) हार्ड डिस्क
(D) ये सभी
Ans . BQ.80. कम्प्यूटर(computer) के क्षेत्र में .BAS, .DOC, .HTMl किसके(example) उदाहरण है ?
(A) एक्सटेंशंस(Extensions)
(B) प्रोटोकॉल्स
(C) डाटाबेस(Database)
(D) दिये गये विकल्पों में कोई नहीं
Ans . AQ.81. बिलिंग अकाउंट को ट्रैक करने के लिये आप मुख्य रूप से किस प्रकार के साॅफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे –
(A) वेब ऑथरिंग
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) स्प्रेडशीड
(D) इलेक्ट्रानिक्स पब्लिशिंग
Ans . CQ.82. जब किसी फाइल(file) में ऐसे इंस्ट्रक्शंस (Instructions)अंतर्विष्ट होते है, जिन्हें कम्प्यूटर(computer) द्वारा निष्पादित किया जा सकता है। यह प्राय फाइल(file) कहलाती है –
(A) इनफार्मेशन
(B) डाटा(data)
(C) एग्जिक्यूटेबल
(D) एप्लिकेशन(Application)
Ans . CQ.83. निम्नलिखित में से कौन पर्सनल कम्प्यूटर [Personal Computer] के लिये विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम [Windows Operating System] साफ्टवेयर (Software) का वर्जन नहीं है ?
(A) लाइनक्स
(B) विडांस – 98
(C) विंडोस- एम.ई.
(D) विंडोस-एक्स.पी
Ans . AQ.84. निम्नलिखित में से कौन एप्लिकेशन (Application )साॅफ्टवेयर( Softwar) का उदाहरण नहीं है ?
(A) डाटाबेस(database)साफ्टवेयर
(B) वर्ड प्रोसेसिंग साफ्टवेय
(C) आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर
(D) ग्राफिक्स साफ्टवेयर
Ans . CQ.85. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कोनसी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है?
(A) Function Key
(B) Space Bar
(C) Ctrl
(D) Arrow Key
Ans . CQ.86. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?
(A) स्कैनर
(B) फ्लोपी
(C) जॉयस्टिक
(D) माउस
Ans . AQ.87. ई-मेल भेजते समय …………. की लाईन संदेश की विषय वस्तु के बारे मे बता देती है।
(A) टू
(B) सब्जेक्ट
(C) कन्टेन्ट्स
(D) CC
Ans . BQ.88. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन – सा हैं।
(A) GB
(B) KB
(C) MB
(D) TB
Ans . DQ.89. Windows 7 में Calander, Weather तथा Slideshow option निम्न में उपस्थित होते हैं-
(A) Desktop
(B) System tray
(C) Desktop gadgets
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Ans . CQ.90. Windows 7 में Taskbar को स्वत: छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते है?
(A) Lock The Taskbar
(B) Auto Hide The Taskbar
(C) Task Bar Button
(D)Show The Desktop
Ans . BQ.91. आपको ग्राफिक्स बनाने और सम्पादित करने के अनुमति देता है जो की विंडोज 7 के साथ उपलब्ध एक लोकप्रिय कार्यक्रम है?
(A) Photo Pro
(B) Photo Shop
(C) Paint Pro
(D) Paint
Ans . DQ 92: “Replace” की शार्टकट की क्या होती है?
(A) Shift + H
(B) Shift + Ctrl + R
(C) Ctrl + R
(D) Ctrl + H
Correct Answer : DQ93 : वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है:
(A) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर के
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर के
(C) एप्लीकेशन सॉफ्वेयर के
(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर के
Correct Answer : CQ94 : ब्लू-रे तकनीक विकसित की गई है :
(A) आईबीएम द्वारा
(B) कॉम्पैक द्वारा
(C) सोनी द्वारा
(D) एप्पल द्वारा
Correct Answer : CQ95 : सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA
Correct Answer : BQ 96: आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947
Correct Answer : C