Skip to main content

MS Word में GST Bill कैसे बनाये | Free invoice Sample Download 2022

 हमने आपको टैली से gst बिल बनाना तो बता दिया है मगर आज भी बहुत सारे लोग Gst bill बनाने के लिए किसी सॉफ्टवेयर का use न करके ms word या फिर ms excel का उपयोग करते है इससे उनको ज्यादा आसानी होती है इसलिए आज हम जानेंगे की ms word में gst bill कैसे बनाये? How to create gst bill in ms word. जीएसटी बिल Creation के Regarding सभी जानकारी के लिए इस आर्टिक्ल को कृपया पूरा पढे?

MS Word me GST Bill आखिर क्यों बनाये? पूरी जानकारी

MS Word में gst का बिल हम क्यों बनाये, market में बहुत सारे gst से सम्बंधित software उपलब्ध है जिनकी मदद से आप gst बिल बहुत ही आसानी से बना सकते है तो मैं आपको बता दु की आज भी बहुत सारे लोग सॉफ्टवेयर का उपयोग करना नही जानते है वो केवल ms word या phir ms excel में normally बिल बनाते है क्योंकि उनको सॉफ्टवेयर चलाना नही आता है।

MS word में बिल बनाना काफी आसान है क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से बिल बना सकते है और आपको कोई software खरिदने की भी जरूरत नही पड़ती है। आज छोटे दुकानदार excel या word से ही gst का बिल बनाते है क्योंकि इसको use करना काफी आसान है।

MS Word मे जीएसटी बिल कैसे बनाए? How to make invoice in word 2022?

ms word मे जीएसटी बिल बनाने के लिए आपको कुछ simple steps को Follow करना होगा, आइये जानते है।

STEP:1- सबसे पहले आप अपने Computer मे MS Word को open कर ले।

STEP:2-MS word को open करने के बाद आपको एक शीट नई लेनी है और अब ऊपर की तरफ आप अपनी company/firm जो भी हो आप उसका पूरा नाम लिखे, अपनी कंपनी का पूरा पता नीचे लिखे आप चाहे तो अपना GSTIN No भी लिख सकते है। सब कुछ लिखने के बाद आप ऊपर अपने हिसाब से taxt को बड़ा या छोटा कर सकते है।Text formatting आप अपने हिसाब से कर ले।

company name

TEP:3- Company की सभी जानकरी को लिखने और taxt formatting के बाद आपको अपने बिल के लिए एक Heading बनानी है तो आप Tax invoice या GST invoice कुछ भी लिख सकते है।

tax invoice

STEP:4- अब आप एक नया column ले और उसमें party details को add करे, पार्टी details में आप अपनी पार्टी या customer का पूरा नाम, पता और उसका gst no भरे।

party details

STEP:5- अब आप नीचे की तरफ एक नया कॉलम बनाये इसको आप 4 भागो में बाट दे, जिसमे आप एक मे Invoice no, date etc जानकरी को fillup करे।

invoice number

STEP:6- अब आप नीचे एक और कॉलम को add करे, जिसमे आप S. N, Description, HSN Code, Qty, Rate और Amount को बनाये क्योंकि ये बहुत जरूरी है।

description

STEP:7- अब आप एक Item अपनी मर्जी के अनुसार add कर सकते है यहाँ हम एक redmi phone का उदाहरण लिए है जिसकी सभी details को हमने अपने bill में add की हुई है।

items

STEP:8- अब आपको नीचे की तरह Tax का column बनाने होंगे, आप यहाँ पर CGST  SGST और GRAND TOTAL का सभी कॉलम बना ले, जैसा कि हमने आपको screenshort में दिखाया है।

gst rate

STEP:9- अब आप बिल के नीचे authorised signatory का एक column को बना ले और left में आप rupee इन words का एक कॉलम बना ले।

sign

STEP:10- इस तरह से आप बहुत ही आसानी से ms word में gst का बिल बना सकते है।



Popular posts from this blog

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है

  1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? (A) वॉन न्यूमेन (B) जे एस किल्बी (C) चार्ल्स बैबेज (D) इनमें से कोई नहीं 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? (A) ATARIS (B) ENIAC (C) TANDY (D) NOVELLA 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? (A) 1949 (B) 1951 (C) 1946 (D) 1947 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? (A) 1977 (B) 2000 (C) 1955 (D) 1960 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? (A) गणना करनेवाला (B) संगणक (C) हिसाब लगानेवाला (D) परिगणक 6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जात (A) 5 दिसम्बर 7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ? (A) Central Processing Unit (B) Central Problem Unit (C) Central Processing Union (D) इनमें से कोई नहीं 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ? (A) Google (B) Yahoo (C) Baidu (D) Wolfram Alpha 9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ? (A) माऊस (B) की-बोर्ड (C) स्कैनर (D) इनमें से सभी 10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 बाइट (B) 1024 मेगाबाइट (C) 1024 गीगाबाइट (D) इनमें से कोई नहीं 11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 KB ...

ALL COMPUTER RELATED FULL FORM

CPU = Central Processing Unit RAM = Random Access Memory ROM = Read Only Memory PROM = Programmable Read Only Memory EPROM = Erasable PROM EEPROM = Electrically EPROM HDD = Hard Disk Drive FDD = Floppy Disk Drive KBD = KeyBoard I/O = Input & Output CD = Compact Disk DVD = Digital Video Disk SMPS = Switch Mode Power Supply POST = Power ON Self Test BIOS = Basic Input Output System VDU = Visible Display Unit LED = Light Embedded Diode LCD = Liquid Crystal Display USB = Universal Serial Bus VGA = Video/Visual Graphic Adapter LAN = Local Area Network WAN = Wide Area Network MAN = Metropolitan Area Network HLL = High Level Language LLL = Low Level Language MIPS = Million of Instruction Per Second Mbps = Mega Bytes Per second Kbps = Kilo Bytes per second HTTP = Hyper Text Templates WWW = World Wide Web IP = Internet Protocol ISP = Internet Service Provider 4 Bits = 1 Nibble 8 Bits = 1 Byte 1024 Bytes = 1 Kilo Byte ( KB ) 1024 KB = 1 Mega Byte ( MB ) 1024 MB = 1 Gyga Byte ( GB ) 1024 GB =...

MS Word के होम

  होम टैब के प्रत्येक ग्रुप और टूल का विस्तार से वर्णन नीचे दिया गया है : 1.      Clipboard ( क्लिपबोर्ड ) Cut ( कट ) : चयनित टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को काटकर क्लिपबोर्ड में भेजता है , जिससे वह डॉक्यूमेंट से हट जाता है। शॉर्टकट : Ctrl + X Copy ( कॉपी ) : चयनित टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को क्लिपबोर्ड में कॉपी करता है , जिससे वह डॉक्यूमेंट में बना रहता है। शॉर्टकट : Ctrl + C Paste ( पेस्ट ) : क्लिपबोर्ड की सामग्री को डॉक्यूमेंट में पेस्ट करता है। शॉर्टकट : Ctrl + V Format Painter ( फॉर्मेट पेंटर ) : चयनित फॉर्मेट को अन्य टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट पर लागू करता है। यह ब्रश आइकन के रूप में दिखता है और इसे डबल - क्लिक करने पर कई स्थानों पर फॉर्मेट लागू किया जा सकता है। 2.      Font ( फ़ॉन्ट ) Font Style ( फ़ॉन्ट स्टाइल ) : ड्रॉपडाउन मेनू से विभिन्न फॉन्ट्स चुनने के लिए। Font Size ( फ़ॉन्ट साइज ) : फॉन्ट का आकार बदलने के लिए। Bold ( बोल्ड ) : टेक्स्...