Skip to main content

कंप्‍यूटर हिंदी में...

 कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में


सी - आम तौर पर

ओ - संचालित

एम - मशीन

पी- विशेष रूप से

यू- प्रयुक्त

टी - तकनीकी

ई - शैक्षणिक

आर - अनुसंधान

कंप्यूटर के भागों का नाम –


प्रोसेसर – Micro Processor.

मदर बोर्ड – Mother Board.

मेमोरी – Memory.

हार्ड डिस्क – Hard Disk Drive.

मॉडेम – Modem.

साउंड कार्ड – Sound Card.

मॉनिटर – Monitor.

की-बोर्ड माउस – Keyboard/Mouse.

Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है-

सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर

कम्प्यूटर के निम्‍न महत्वपूर्ण भाग होते है:-


•    मोनीटर या एल.सी.डी.
•    की-बोर्ड
  

सी.पी.यू.
•    यू.पी.एस


मोनीटर या एल सी डी :- इसका प्रोयोग कम्प्यूटर के सभी प्रेाग्राम्स का डिस्‍प्ले दिखाता है। यह एक आउटपुट डिवाइस है।



की-बोर्ड :- इसका प्रयोग कम्प्यूटर मे टाइपिंग लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है हम केवल की-बोर्ड के माध्यम से भी कम्‍प्‍यूटर को आपरेट कर सकते है।


माऊस :- माऊस कम्प्यूटर के प्रयोग को सरल बनाता है यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।

आउटपुट डिवाइस (Output Device)

  • मोनीटर 
  • स्पीकर
  • प्रिन्टर
  • प्रोजेक्टर
  • हेडफोन
  • प्रिंटर  -  


सी. पी. यू.(सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट):- यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है हमारा सारा डाटा सेव रहता है कम्प्यूटर के सभी भाग सी. पी. यू. से जुडे रहते है। 

आउटपुट डिवाइस:- आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्‍त हो जाता है आउट डिवाइस हार्डवेयर होता है आउटपुट डिवाइस सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्‍यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है 

आउटपुट डिवाइस (Output Device)

  • मोनीटर 
  • स्पीकर
  • प्रिन्टर
  • प्रोजेक्टर
  • हेडफोन
  • प्रिंटर  -  

इनपुट डिवाइस (Input Device)

आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है जिनमें डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कुछ डिवाइसेस आपका माउस

यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोर्इ भी डाटा या कमाण्‍ड इनपुट करा सकते हैं।


  • माऊस
  • की-बोर्ड
  • स्केनर
  • डी.वी.डी.ड्रार्इव
  • पेनड्रार्इव
  • कार्डरीडर 
  • माइक्रोफोन 
-बोर्ड टाइपराटर जैसा उपकरण होता है जिसमें कम्प्यूटर में सूचनाए दर्ज करने के लिए बटन दिये गये होते हैं जिन्‍हें हम की (key) कहते है 

टाइपराइटर कीज:- Typewriters


ये की बोर्ड का मुख्‍य हिस्‍सा होता है, यह मुख्‍यत टाइपिंग सम्‍बन्‍धी कार्य को करने में काम आता है, इन्‍हीं की से हम किसी भी भाषा में टाइप कर सकते हैं, इसके लिये सिर्फ हमको कम्‍प्‍यूटर में फान्‍ट बदलना होगा।

फक्शन कीज :- Function Keys

टाइपराइटर की के सबसे ऊपरी भाग में एक लाइन में एफ-1 से लेकर एफ-12 संख्या तक रहती है। किसी भी साफ्टवेयर पर काम करते समय इनका प्रयोग उसी साफ्टवेयर में दी गयी सूची के अनुसार अलग अलग तरीके से किया जाता हैा
कर्सर कंट्रोल कीज :-  Cursor control keys

इन कीज से कम्‍प्‍यूटर के क्रर्सर को नियंत्रित किया जाता है, इससे आप कर्सर को अप, डाउन, लेफ्ट, राइट आसानी से ले जाया जा सकता है, यह की बोर्ड पर ऐरो के निशान से प्रर्दशित रहती है।


की-बोर्ड पर ऐरो कीज के ठीक ऊपर कुछ और कर्सर कन्ट्रोल कीज भी मौजूद रहती है। ये इस प्रकार है-

पेज अप कीज :- Page Up keys

इनका प्रयोग डाक्यूमेंट के पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए किया जाता है।
पेज डाउन कीज:- Page Down keys

इनका प्रयोग अगले पृष्ठ पर जाने के लिए किया जाता है।

होम की:- Home Key

इसका प्रयोग कर्सर लाइन के शुरू में लाने के लिए होता है।

एंड की:- End Key
यह की कर्सर को लाइन के अंत में ले जाती है।

न्यूमेरिक की पैड:- numeric keypad

की-बोर्ड की दाई ओर न्यूमेरिक की-पैड होता है जिसमें कैलुक्यूलेटर के समान कीज होती है। इनसे से कुछ कीज दो काम करती हैं। न्यूमेरिक कीज के दोनो कार्यो को आपस में बदलने के लिए नम लोक की का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए-संख्या 7 युक्त की, होम की के रूप में केवल तभी काम करती है। जब नम लोक की आफ होती है। जब नम लोक की आन होती है। तो 1,2,3,4,5,6,7,8,9,0 चिनिहत कीज, न्यूमेरिक कीज के रूप में काम करती है। इनमें से किसी को भी दबाने पर स्क्रीन पर एक संख्या दिखाई देता है।

कैप्स लाक की :- Caps Lock

सामान्यतया अक्षर लोअर केस मे ही टाइप होता है। यदि आप एक बार कैप्स लाक की को दबा दे तो टाइप किया जानेाला अक्षर अपर केसा में टाइप केस में टार्इप होता है। इसे वापस लोअर केस में टाइप करने के किए एक बार फिर कैप्स लोक दबा दें।
शिफ्ट कीज :- Shift Keys

इसको दबाकर यदि आप कोर्इ अक्षर की दबाए तो वह अपर केस अक्षर में ही टाइप होगी। यदि कैप्स लाक आन की सिथति में हो तो यह कि्रया उलट जाएगी। जब एक की पर दो चिन्ह या कैरेक्टर बने हों तब शिप्ट की दबाने से ऊपरी चिन्ह स्क्रीन पर दिखाई देगा।

कंट्रोल एंव आल्ट कीज :- Ctrl and Alt keys

कंट्रोल एंव आल्ट कीज का प्रयोग अकसर कोर्इ विशेष काम करने के लिए अन्य की के साथ संयुक्त् रूप में किया जाता है। जैसे- कंट्रोल और सी को एक आप डोस प्राम्प्ट पर लौट आते है। कंट्रोल आल्ट और डिलीट कीज को एक साथ क्रमवार दबाने से मशीन स्वयं ही दोबारा शुरू हो जाती है।


Popular posts from this blog

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है

  1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? (A) वॉन न्यूमेन (B) जे एस किल्बी (C) चार्ल्स बैबेज (D) इनमें से कोई नहीं 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? (A) ATARIS (B) ENIAC (C) TANDY (D) NOVELLA 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? (A) 1949 (B) 1951 (C) 1946 (D) 1947 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? (A) 1977 (B) 2000 (C) 1955 (D) 1960 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? (A) गणना करनेवाला (B) संगणक (C) हिसाब लगानेवाला (D) परिगणक 6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जात (A) 5 दिसम्बर 7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ? (A) Central Processing Unit (B) Central Problem Unit (C) Central Processing Union (D) इनमें से कोई नहीं 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ? (A) Google (B) Yahoo (C) Baidu (D) Wolfram Alpha 9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ? (A) माऊस (B) की-बोर्ड (C) स्कैनर (D) इनमें से सभी 10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 बाइट (B) 1024 मेगाबाइट (C) 1024 गीगाबाइट (D) इनमें से कोई नहीं 11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 KB ...

MS Word के होम

  होम टैब के प्रत्येक ग्रुप और टूल का विस्तार से वर्णन नीचे दिया गया है : 1.      Clipboard ( क्लिपबोर्ड ) Cut ( कट ) : चयनित टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को काटकर क्लिपबोर्ड में भेजता है , जिससे वह डॉक्यूमेंट से हट जाता है। शॉर्टकट : Ctrl + X Copy ( कॉपी ) : चयनित टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को क्लिपबोर्ड में कॉपी करता है , जिससे वह डॉक्यूमेंट में बना रहता है। शॉर्टकट : Ctrl + C Paste ( पेस्ट ) : क्लिपबोर्ड की सामग्री को डॉक्यूमेंट में पेस्ट करता है। शॉर्टकट : Ctrl + V Format Painter ( फॉर्मेट पेंटर ) : चयनित फॉर्मेट को अन्य टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट पर लागू करता है। यह ब्रश आइकन के रूप में दिखता है और इसे डबल - क्लिक करने पर कई स्थानों पर फॉर्मेट लागू किया जा सकता है। 2.      Font ( फ़ॉन्ट ) Font Style ( फ़ॉन्ट स्टाइल ) : ड्रॉपडाउन मेनू से विभिन्न फॉन्ट्स चुनने के लिए। Font Size ( फ़ॉन्ट साइज ) : फॉन्ट का आकार बदलने के लिए। Bold ( बोल्ड ) : टेक्स्...

Basic computer

  What is a Computer? An electronic device that accepts data and processes it into useful information is called a Computer. There are two main aspects of the computer: Input:  The data we enter into the computer is called the input. Input, basically are raw facts for which we want the system to process and give us an outcome Input Device Definition:  A piece of equipment/hardware which helps us enter data into a computer is called an input device. For example keyboard, mouse, etc.  List of Input Devices Keyboard - The keyboard is an essential input device and computer and laptops both use keyboards to give commands to the computer Mouse It is also known as a pointing device Using mouse we can directly click on the various icons present on the system and open up various files and programs Joy Stick It is a device which comprises a stick which is attached at an angle to the base so that it can be moved and controlled Mostly used to control the movement in video games L...