What is Keyboard ? (कीबोर्ड क्या हैं )
की-बोर्ड कंप्यूटर का एक पेरिफेरल है जो आंशिक रूप से टाइपराइटर के की-बोर्ड की भांति होता है। की-बोर्ड को टेक्स्ट तथा कैरेक्टर इनपुट करने के लिये डिजाइन किया गया है। भौतिक रूप से, कंप्यूटर का की-बोर्ड आयताकार होता है। इसमें लगभग 108 Keys होती हैं। की-बोर्ड में कई प्रकार की कुंजियाँ (Keys) होती है। जैसे- अक्षर (Alphabet), नंबर ( Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function Key), एरों की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं।
कीबोर्ड की के प्रकार (Types of Keyboard keys)
कीबोर्ड की के प्रकार (Types of Keyboard keys)
हम की-बोर्ड की संरचना के आधार पर इसकी कुंजियो को छः भागो में बाँट सकते है
1. एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys)
2. न्यूमेरिक कीपैड (Numeric Keypad)
3. फक्शन की (Function Keys )
4. विशिष्ट उददेशीय
कुंजियाँ (Special
Purpose Keys) 5. मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys )
6. कर्सर कुंजियाँ (Curser Keys )
एल्फानुमेरिक कुंजियाँ (Alphanumeric Keys ):
Alphanumeric Keys की बोर्ड के केन्द्र में स्थित होती हैं। Alphanumeric keys में Alphabets (AZ), Number (0-9), Symbol (@, #, 5, 9%, A * &, + 1), होते हैं। इस खंड में अंको, चिन्हों, तथा वर्णमाला के अतिरिक्त चार कुंजियाँ Tab, Caps, Backspace तथा Enter कुछ विशिष्ट कार्यों के लिये होती हैं।
फंक्शन की (Function Keys ):
की-बोर्ड के सबसे ऊपर संभवतः ये 12 फंक्शन कुंजियाँ होती हैं। जो F1, F2F12 तक होती हैं। ये कुंजियाँ निर्देशों को शॉट-कट के रूप में प्रयोग करने में हायक होती हैं। इन Keys के कार्य सॉफ्टवेयर के अनुरूप बदलते रहते हैं।
विशिष्ट उददेशीय कुंजियाँ (Special Purpose Keys ):
ये कुंजियाँ कुछ विशेष कार्यों को करने के लिये प्रयोग की जाती है। जैसे Sleep Power, Volume, Start, Shortcut, Esc, Tab, Insert, Home, End, Delete, इत्यादि । ये कुंजियाँ नये ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ विशेष कार्यों के अनुरूप होती हैं।
मॉडिफायर कुंजियाँ (Modifier Keys ):
इसमें तीन कुंजियाँ होती हैं, जिनके नाम SHIFT, ALT, CTRL हैं। इनको अकेला दबाने पर कोई खास प्रयोग नहीं होता हैं, परन्तु जब अन्य किसी कुंजी के साथ इनका प्रयोग होता है तो ये उन कुंजियों के इनपुट