Skip to main content

MCQ in Hindi


Computer MCQ in Hindi 


1- कंप्यूटर का जनक या पिता किसे कहा जाता है?


एलन टूरिंग

चार्ल्स बैबेज

स्टीव जॉब्स

वोन नुमेंन

उत्तर- चार्ल्स बैबेज


2- सबसे पहले कंप्यूटर का नाम क्या था?



ATLAS

विंडोज

लिनक्स

ENIAC

उत्तर – ENIAC


3- ENIAC का अविष्कार किस वर्ष हुआ था?


1940

1945

1950

1955

उत्तर – 1945


4- विंडोज क्या है?


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम

हार्डवेयर

उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम



5- कंप्यूटर की कितनी पीढियां होती है?


तीन

चार

पांच

छः

उत्तर – पांच


6- भारत में सबसे पहले किस कंप्यूटर को बनाया गया था?


परम

सुपर

सिद्धार्थ

गौतम

उत्तर- सिद्धार्थ


7- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?



15 दिसम्बर

17 जनवरी

7 जुलाई

2 दिसम्बर

उत्तर- 2 दिसम्बर


8- कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में निम्न में से किसका इस्तेमाल किया जाता था?


IC (इंटीग्रेटेड चिप)

ट्रांजिस्टर

वैक्यूम ट्यूब

माइक्रोप्रोसेसर

उत्तर – वैक्यूम ट्यूब


9- कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी में निम्न में से किसका इस्तेमाल किया जाता था?


IC (इंटीग्रेटेड चिप)

ट्रांजिस्टर

वैक्यूम ट्यूब

माइक्रोप्रोसेसर

उत्तर – ट्रांजिस्टर


10- कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता था?


IC (इंटीग्रेटेड चिप)

ट्रांजिस्टर

वैक्यूम ट्यूब

माइक्रोप्रोसेसर

उत्तर – इंटीग्रेटेड चिप (IC)


11- कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?


IC (इंटीग्रेटेड चिप)

ट्रांजिस्टर

वैक्यूम ट्यूब

माइक्रोप्रोसेसर

उत्तर – माइक्रोप्रोसेसर


12- PC का पूरा नाम है?


प्रोग्राम काउंटर

 पर्सनल कंप्यूटर

पर्सनल काउंटर

प्रोग्राम कंप्यूटर

उत्तर-  पर्सनल कंप्यूटर


13- कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है?


गणना करने वाला

संगणक

कामकाजी

तेजी से काम करने वाला

उत्तर- संगणक


14- निम्नलिखित में से लेज़र क्या है?


प्रिंटर

स्कैनर

कीबोर्ड

पेन ड्राइव

उत्तर- प्रिंटर


15- निम्नलिखित में से आउटपुट डिवाइस कौन सी है?


कीबोर्ड

माउस

प्रोजेक्टर

माइक्रोफोन

उत्तर- प्रोजेक्टर


16- निम्न में से इनपुट डिवाइस कौन सी है?


 मॉनिटर

प्रोजेक्टर

प्रिंटर

स्कैनर

उत्तर- स्कैनर


17- निम्न में से इमेज फाइल फॉरमेट कौन सा है?


.wav

.mp4

.jpg

.mp3

उत्तर- .mp3


18- .mp4 कौन सा फ़ाइल फॉरमेट है?


ऑडियो फाइल फॉरमेट

इमेज फाइल फॉरमेट

वीडियो फाइल फॉरमेट

इनमें से कोई नहीं.

उत्तर – वीडियो फाइल फॉरमेट


19- निम्न में से ऑपरेटिंग सिस्टम कौन है?


गूगल क्रोम

एंटीवायरस

यूट्यूब

विंडोज

उत्तर- विंडोज


20- निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?


DBMS

Linux

MS DOS

MS Windows

उत्तर- DBMS


21- बाइनरी नंबर सिस्टम में कितने अंक (number) होते हैं?


दो

तीन

चार

आठ

उत्तर- बाइनरी के दो (0, 1) अंक होते हैं.


22- कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?


ROM

CPU

RAM

CD ड्राइव

उत्तर- CPU.


23- CPU का पूरा नाम क्या है?


सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

कंप्यूटर पॉवर यूनिट

सेंट्रल पॉवर यूनिट

सेंटर पागल यूनिट

उत्तर- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


24- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

सिस्टम सॉफ्टवेयर

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

उत्तर- सिस्टम सॉफ्टवेयर


25- आधुनिक कंप्यूटर की खोज किस वर्ष की गयी थी?


1945

1946

1947

1948

उत्तर- 1946


26- कंप्यूटर किस भाषा को समझता है?


असेंबली भाषा

हाई लेवल भाषा

मशीन भाषा

लो लेवल भाषा

उत्तर- मशीन भाषा


27- कौन कुछ समय के लिए ही डेटा को स्टोर करके रखता है?


DVD

Hard-drive

RAM

ROM

उत्तर- RAM थोड़े से समय के लिए डेटा को स्टोर करके रखता है, जैसे ही बिजली जाती है तो इसमें रखा डेटा नष्ट हो जाता है.


28- कौन हमेशा के लिए ही डेटा को स्टोर करके रखता है?


RAM

ROM

उत्तर- ROM हमेशा के लिए डेटा को स्टोर करके रखता है. बिजली जाने पर भी इसमें मौजूद डेटा नष्ट नहीं होता.


29- WWW का अविष्कार किसने किया था?


टिम बर्नर्स ली

बिल गेट्स

ब्रेट ली

जॉन सीना

उत्तर- टिम बर्नर्स ली


30- सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है ?


सुपर कंप्यूटर

एनालॉग कंप्यूटर

डिजिटल कंप्यूटर

हाइब्रिड कंप्यूटर

उत्तर-  सुपर कंप्यूटर


31- गूगल क्या है?


ब्राउज़र

सर्वर

हार्डवेयर

सर्च इंजन

उत्तर- सर्च इंजन


32- निम्नलिखित में से कौन सर्च इंजन नहीं है?


गूगल

बिंग

याहू

विकिपीडिया

उत्तर- विकिपीडिया


33- डॉक्यूमेंट को SAVE करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?


Ctrl + C

Ctrl + P

Shift + X

Ctrl + S

उत्तर- CTRL+S


34- डॉक्यूमेंट में मौजूद text को cut करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?


Ctrl + C

Ctrl + P

Shift + X

Ctrl + X

उत्तर- Ctrl + X


35- डॉक्यूमेंट में मौजूद text को Copy करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?


Ctrl + C

Ctrl + P

Shift + X

Ctrl + X

उत्तर- Ctrl + C


36- डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस कमांड का इस्तेमाल किया जाता है?


Ctrl + C

Ctrl + P

Shift + X

Ctrl + S

उत्तर- Ctrl + P


37- भारत में इंटरनेट की शुरुआत किस वर्ष हुई?


1994

1995

1996

1997

उत्तर- 1995


38- की-बोर्ड में ‘Function Key’ की कितनी होती है?


10

12

20

25

उत्तर-  12


39- DOS का पूरा नाम क्या है ?


डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

डिजिटल ऑपरेशन सिस्टम

डिपार्टमेन्ट ऑपरेटिंग सिस्टम

दिल ऑपरेटिंग सिस्टम

उत्तर-  डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम


40- विंडोज का पहला वर्जन कौन सा था?


विंडोज 1

विंडोज XP

विंडोज 7

MS DOS

उत्तर- विंडोज 1


41- MS Word क्या है?


सिस्टम सॉफ्टवेयर

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

इनपुट डिवाइस

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

उत्तर- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर


42- निम्नलिखित में से हार्डवेयर डिवाइस नहीं है?


 मॉनिटर

CPU

माउस

excel

उत्तर- Excel


43- 1 मेगाबाइट (MB) में कितने बाइट होते है ?


1024 KB

1024 MB

1024 GB

1024 TB

उत्तर- 1024 KB.


44- 1 KB में कितने बाइट होते हैं?


1024 byte

1024 bit

1000 byte

1000 bit

उत्तर- 1024 byte


45- कंप्यूटर में कौन-सी यूनिट होती हैं?


मैमोरी यूनिट

कण्ट्रोल यूनिट

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी


46- विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?


1945

1967

1976

1985

उत्तर- 1976


47- डॉट मैट्रिक्स क्या है?


प्रिंटर

स्कैनर

प्रोजेक्टर

माउस

उत्तर- प्रिंटर


48- मदरबोर्ड के भागों में डेटा का आदान प्रदान किसके कारण होता है?


RAM

ROM

CMOS

BUS

उत्तर- BUS


49- निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?


COBOL

BASIC

PASCAL

FORTRAN

उत्तर- FORTRAN


50- कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?


बाइट

बिट

मेगाबाइट

फाइल

उत्तर- बिट


51- WWW का पूरा नाम क्या है?


वर्ल्ड वाइड वेब

वर्ल्ड वाटर वेब

वर्ल्ड विथआउट वेब

वर्ल्ड वेबसाइट वेब

उत्तर- वर्ल्ड वाइड वेब


52- HTTP का पूरा नाम क्या है?


हाइपरटेम्प ट्रान्सफर पिक्चर

हाउटेक्स्ट टेम्पररी प्रोटोकॉल

हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल

इनमें कोई नही

उत्तर- हाइपरटेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल


53- टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का उपयोग इनमें से किस के लिए किया जाता है ?


नेटवर्किंग

संचार

एकाउंटिंग

पब्लिकेशन

उत्तर-  एकाउंटिंग


54- DVD का पूरा नाम क्या है?


डिजिटल वर्सटाइल डिस्क

डिजिटल वीडियो डिस्क

डिजिटल वैम्पायर डिस्क

डॉक्यूमेंट वीडियो डिस्क

उत्तर- डिजिटल वर्सटाइल डिस्क.


55- CD का पूरा नाम क्या है?


कॉम्पैक्ट डिस्क

कॉमन डिस्क

करैक्टर डिस्क

उत्तर- कॉम्पैक्ट डिस्क


56- वह प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है क्या कहलाता है?


असेम्बलर

कम्पाइलर

इंटरप्रेटर

उत्तर- कम्पाइलर


57- इंटरनेट पर भेजे जाने वाले संदेश या मेल को क्या कहा जाता है?


sms

मल्टीमीडिया

ईमेल

जीमेल

उत्तर- ईमेल


58- USB की खोज किसने की हैं?


विराट कोहली

अजय भट्ट

जेम्स गोसलिंग

Dennis M. Ritchie

उत्तर – अजय भट्ट


59- RAM का पूरा नाम क्या है?


रेटिना एक्सेस मैमोरी

रीड एक्सेस मैमोरी

रैंडम अल्टरनेटिव मैमोरी

रैंडम एक्सेस मैमोरी

उत्तर- रैंडम एक्सेस मैमोरी


60- ROM का पूरा नाम क्या है?


रीड ऑब्जेक्टिव मैमोरी

रैंडम ओनली मैमोरी

रीड ओनली मैमोरी

रीड ऑप्टिकल मैमोरी

उत्तर- रीड ओनली मैमोरी


61 – WI-FI का पूरा नाम क्या है?


वायरलेस फिडेलिटी

वायरलेस फीचर

वायरलेस फैसिलिटी

वायरलेस फंक्शन

उत्तर- वायरलेस फिडेलिटी


62- निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है?


सीपीयू

पेन ड्राइव

कीबोर्ड

प्रिंटर

उत्तर- पेन ड्राइव


63- गणितीय कार्यों को परफॉर्म कौन करता है?


ALU

CU

मैमोरी

रजिस्टर

उत्तर- ALU


64- निम्न में से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कौन है?


कम्पाइलर

असेम्बलर

डिबगर

MS Paint

उत्तर- MS Paint


65- निम्न में से सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन है?


टैली

Linux

वर्ड

एक्सेल

उत्तर- Linux


66- जॉयस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है?


गेमिंग के लिए

मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए

प्रोग्रामिंग के लिए

पब्लिशिंग के लिए

उत्तर- गेमिंग के लिए


67- ट्रैकबॉल इनपुट डिवाइस है?


सत्य

असत्य

उत्तर- सत्य


68- ALU मैमोरी का हिस्सा है?


सत्य

असत्य

उत्तर- असत्य


69- निम्नलिखित में से कौन Volatile मैमोरी है?


RAM

ROM

CD DRIVE

EPROM

उत्तर- RAM


70- हार्डवेयर बिना डिवाइस ड्राईवर के काम कर सकता है.


सत्य

असत्य

उत्तर- असत्य


71- डीवीडी, सीडी की तुलना में ज्यादा मैमोरी स्टोर कर सकती है.


सत्य

असत्य

उत्तर- सत्य


72- निर्देशों का समूह होता है?


सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर

फ्लोचार्ट

प्रोग्राम

उत्तर- प्रोग्राम


73- कंप्यूटर स्क्रीन में दिखने वाली सबसे छोटी इकाई क्या होती है?


बिट

byte

pixel

character

उत्तर- pixel


74- कंप्यूटर चिप किससे बनती है?


कार्बन

आयरन

सिलिकॉन

यूरेनियम

उत्तर- सिलिकॉन


75- Notepad का एक्सटेंशन क्या होता है?


.docs

.txt

.pdf

.ppt

उत्तर- .txt


76- BIOS का इस्तेमाल किसके द्वारा किया जाता है?


ऑपरेटिंग सिस्टम

कम्पाइलर

इंटरप्रेटर

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

उत्तर- ऑपरेटिंग सिस्टम


77- बूटिंग का मतलब क्या होता है?


कंप्यूटर को Restart करना

कंप्यूटर को बंद करना

प्रोग्राम को restart करना

कंप्यूटर को open करना

उत्तर- कंप्यूटर को restart करना


78- कंप्यूटर में CPU कहाँ स्थित होता है?


हार्ड डिस्क में

 मॉनिटर में

मैमोरी यूनिट में

सिस्टम यूनिट में

उत्तर- सिस्टम यूनिट में


79- कंप्यूटर पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है?


इंटरनेट के लिए

फाइल को ट्रान्सफर करने के लिए

प्रिंट करने के लिए

दूसरी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए

उत्तर- दूसरी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए


80- निम्नलिखित में से कंप्यूटर किस भाषा को समझता है?


जावा

C लैंग्वेज

C++

बाइनरी

उत्तर- बाइनरी


81- इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में पुस्तकों को क्या कहा जाता है?


i-books

e-books

e-library

e-learning

उत्तर- e-books


82- www.google.com किसका एक उदाहरण है?


(a) वेबसाइट

(b) सर्च इंजन

(c) यूआरएल

(d) डोमेन


उत्तर- यूआरएल


83- कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों (instructions) के समूह को क्या कहते है?


(a) डेटा

(b) प्रोग्राम

(c) डेटाबेस

(d) नेटवर्क


उत्तर- प्रोग्राम


84- सीपीयू से कंप्यूटर के परिधीय उपकरणों (peripheral devices) में डेटा का स्थानांतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?


(a) इंटरफेसेस

(b) बफर मेमोरी

(c) मॉडेम

(d) कंप्यूटर पोर्ट्स


उत्तर- इंटरफ़ेस


85- एक प्रकार के सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग निःशुल्क (free) में किया जा सकता है?


(a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

(b) ऑफ सोर्स सॉफ्टवेयर

(c) स्मार्टवेयर

(d) क्लोज्ड सोर्स सॉफ्टवेयर


उत्तर- ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर


86- M-commerce क्या है?


(a) मशीन कॉमर्स

(b) मोबाइल कॉमर्स

(c) मनी कॉमर्स

(d) मार्केटिंग कॉमर्स


उत्तर- मोबाइल कॉमर्स


87 : मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना मे होती है ?

(a) सामान्य

(b) उच्च k

(c) औसत

(d) निम्न

उत्तर- : सामान्य


88 : कंप्यूटर की क्षमता कितनी है ?

(a) असीमित

(b) सीमित

(c) निम्न

(d) उच्च

उत्तर : सीमित


89 : कंप्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव मे कौन शामिल नही है ?

(a) निर्गम

(b) इंटरनेट

(c) निवेश

(d) बाह्म स्मृति

उत्तर : इंटरनेट


90 : सी०पी०यू० का विस्तृत रूप क्या है?

(a) कंट्रोल एंड प्राइमरी यूनिट

(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट

(c) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट


91 : कंप्यूटर के कार्य करने का क्या सिद्धांत है ?

(a) प्रोसेस

(b) आउटपुट

(c)इनपुट

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर: प्रोसेस


92 : प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है ?

(a) आउटपुट

(b) इनपुट

(c) प्रोसेस

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : आउटपुट


93 : निम्न मे से कौन कंप्यूटर के सभी भागो के बीच सामंजस्य स्थापित करता है ?

(a) लॉजिक यूनिट

(b) कंट्रोल यूनिट

(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

(d) उपरोक्त सभी

Answer : कंट्रोल यूनिट


94 : इनपुट का आउटपुट मे रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(a) मेमोरी द्वारा

(b) पेरिफेरल्स द्वारा

(c) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा

(d) सी० पी० यू द्वारा

उत्तर : सी० पी० यू द्वारा


95 : C.P.U. के A.L.U मे ……………होते है ?

(a) रजिस्टर

(b) RAM स्पेस

(c) सेकंडरी स्टोरेज स्पेस

(d) बाइट स्पेस

Answer : रजिस्टर


96 : एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन मे परिवर्तित करता है , वह कौनसी है?

(a) प्रोटेक्टर

(b)आउटपुट डिवाइस

(c) इनपुट डिवाइस

(d) प्रोसेसर

Answer : प्रोसेसर


97 : बेसिक कम्प्यूटर प्रोसेसिग चक्र मे ………… शामिल होते है ?

(a)डाटा, सूचना और एप्लीकेशन

(b) सिस्टम्स और एप्लीकेशन

(c)इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट


98 : CPU और I/O के बीच सिग्नल के संचलन को कौन नियंत्रित करता है ?

(a)मेमोरी यूनिट

(b) ALU

(c) कंट्रोल यूनिट

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : कंट्रोल यूनिट


99 : वह सूचना जो किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेय़र मे फीड की जाती है ,उस सूचना को ……कहते है ?

(a) थ्रूपुट

(b) आउटपुट

(c)रिपोर्ट

(d)इनपुट

Answer : इनपुट


100 : शब्द, आवाज, इमेंजिंग और ऐसे कार्यो को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप मे समझ सकते है उसे ………….के रूप मे जाना जाता है ?

(a) इनपुट डिवाइसिस

(b) डिवाइस रीडर्स

(c) डिवाइस ड्राइवर्स

(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : इनपुट डिवाइसिस


101 : माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ,उसे ……….भी कहा जाता है?

(a) मैकरोप्रोसेसर

(b) मैक्रोचिप

(c) माइक्रोचिप

(d)सॉफ्टवेयर

Answer : माइक्रोचिप


Popular posts from this blog

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है

  1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? (A) वॉन न्यूमेन (B) जे एस किल्बी (C) चार्ल्स बैबेज (D) इनमें से कोई नहीं 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? (A) ATARIS (B) ENIAC (C) TANDY (D) NOVELLA 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? (A) 1949 (B) 1951 (C) 1946 (D) 1947 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? (A) 1977 (B) 2000 (C) 1955 (D) 1960 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? (A) गणना करनेवाला (B) संगणक (C) हिसाब लगानेवाला (D) परिगणक 6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जात (A) 5 दिसम्बर 7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ? (A) Central Processing Unit (B) Central Problem Unit (C) Central Processing Union (D) इनमें से कोई नहीं 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ? (A) Google (B) Yahoo (C) Baidu (D) Wolfram Alpha 9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ? (A) माऊस (B) की-बोर्ड (C) स्कैनर (D) इनमें से सभी 10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 बाइट (B) 1024 मेगाबाइट (C) 1024 गीगाबाइट (D) इनमें से कोई नहीं 11. 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 KB ...

ALL COMPUTER RELATED FULL FORM

CPU = Central Processing Unit RAM = Random Access Memory ROM = Read Only Memory PROM = Programmable Read Only Memory EPROM = Erasable PROM EEPROM = Electrically EPROM HDD = Hard Disk Drive FDD = Floppy Disk Drive KBD = KeyBoard I/O = Input & Output CD = Compact Disk DVD = Digital Video Disk SMPS = Switch Mode Power Supply POST = Power ON Self Test BIOS = Basic Input Output System VDU = Visible Display Unit LED = Light Embedded Diode LCD = Liquid Crystal Display USB = Universal Serial Bus VGA = Video/Visual Graphic Adapter LAN = Local Area Network WAN = Wide Area Network MAN = Metropolitan Area Network HLL = High Level Language LLL = Low Level Language MIPS = Million of Instruction Per Second Mbps = Mega Bytes Per second Kbps = Kilo Bytes per second HTTP = Hyper Text Templates WWW = World Wide Web IP = Internet Protocol ISP = Internet Service Provider 4 Bits = 1 Nibble 8 Bits = 1 Byte 1024 Bytes = 1 Kilo Byte ( KB ) 1024 KB = 1 Mega Byte ( MB ) 1024 MB = 1 Gyga Byte ( GB ) 1024 GB =...

MS Word के होम

  होम टैब के प्रत्येक ग्रुप और टूल का विस्तार से वर्णन नीचे दिया गया है : 1.      Clipboard ( क्लिपबोर्ड ) Cut ( कट ) : चयनित टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को काटकर क्लिपबोर्ड में भेजता है , जिससे वह डॉक्यूमेंट से हट जाता है। शॉर्टकट : Ctrl + X Copy ( कॉपी ) : चयनित टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को क्लिपबोर्ड में कॉपी करता है , जिससे वह डॉक्यूमेंट में बना रहता है। शॉर्टकट : Ctrl + C Paste ( पेस्ट ) : क्लिपबोर्ड की सामग्री को डॉक्यूमेंट में पेस्ट करता है। शॉर्टकट : Ctrl + V Format Painter ( फॉर्मेट पेंटर ) : चयनित फॉर्मेट को अन्य टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट पर लागू करता है। यह ब्रश आइकन के रूप में दिखता है और इसे डबल - क्लिक करने पर कई स्थानों पर फॉर्मेट लागू किया जा सकता है। 2.      Font ( फ़ॉन्ट ) Font Style ( फ़ॉन्ट स्टाइल ) : ड्रॉपडाउन मेनू से विभिन्न फॉन्ट्स चुनने के लिए। Font Size ( फ़ॉन्ट साइज ) : फॉन्ट का आकार बदलने के लिए। Bold ( बोल्ड ) : टेक्स्...